आर्यन कपूर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो जाएगी लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया।
अपनी टीम को किया सावधान
भारत के हाथों लगातार दो बार घर पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया इस बार कमबैक करना चाहेगी। इस बीच जोश हेज़लवुड का भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उनका मानना है कि न्यूज़ीलैंड के हाथों घर पर पहली बार क्लीन स्वीप होने से भारतीय टीम पर दबाव होगा लेकिन वह पहले से ज्यादा आक्रामक होकर वापसी करेगी। भारत का इस हार से आत्मविश्वास डगमगाया होगा पर उन्हें वापसी करना बखूबी आता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी भारत के सामने खेलना बड़ी चुनौती होगी। हैजलवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘हो सकता है कि सोया हुआ शेर जाग गया हो। सीरीज शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा की चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं।
भारत का बहुत कुछ दांव पर
भारतीय टीम के लिए यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बहुत ज्यादा अहम होने वाली है। अगर भारतीय टीम को अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीसरी बार क्वालीफाई करना है तो सीरीज में 4 मैच जीतने होंगे लेकिन यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने टीमें पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 और 2 पर हैं। जो भी टीम सीरीज हारेगी उसके लिए फाइनल का सफर खत्म हो जाएगा। भारतीय टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस सीरीज में कमबैक किया जाए क्योंकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद भारतीय टीम आलोचकों के निशाने पर है। भारत की बल्लेबाजी पर बहुत कुछ इस सीरीज में निर्भर करेगा जिसमें विराट कोहली पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं।