नितेश दूबे
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जो रूट ने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक नया रिकॉर्ड क़ायम किया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले वह नौवें बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिगाज बल्लेबाज़ महेला जयवर्दने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 11814 रन है। जो रूट वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ पहले पारी में सिर्फ़ 14 रन बना सके लेकिन इस छोटी सी पारी से अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया और उनके अब टेस्ट क्रिकेट में 11817 हैं।
जो रूट अपने दूसरे रिकॉर्ड के काफ़ी क़रीब हैं। वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल से सिर्फ़ वह 50 रन दूर हैं। चंद्रपाल के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11867 रन हैं। जो रूट अपनी अगली पारी में ये रिकॉर्ड तोड़ कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में आठवें बल्लेबाज़ बन सकते हैं। इतना ही नहीं, वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ़ से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियो में टॉप 10 में जगह बनाई है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 31 शतक और 62 अर्धशतक हैं। रूट सबसे ज़्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में दुनिया में छठे स्थान पर हैं।
जो रूट ने 141 टेस्ट की 258 पारियों में 49.80 के औसत से 11804 रन बनाए हैं जिसमें 31 सेंचुरी और 62 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इसके अलावा 171 वनडे मैचों में उन्होंने 6522 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 16 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। हालांकि टी20 मैच उन्होंने ज़्यादा नहीं खेले। उन्होंने 32 मैचों में 893 रन बनाए हैं जिसमें पांच हाफ सेंचुरी शामिल हैं।