पाकिस्तानी क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। अब एक बार फिर बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे और टी-20 कप्तान बनाया गया है। बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद बाबर को पाकिस्तान के कप्तानी पद से हटा दिया गया था, बाबर की जगह शाहीन अफरीदी को टी-20 का कप्तान तो वहीं, शान मसूद को टेस्ट कप्तानी दे दी गई थी। लेकिन पांच टी-20 मैचों में कप्तानी करने के बाद शाहीन को कप्तानी पद से हटा दिया गया और फिर से बाबर को वनडे और टी-20 का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। हालांकि वह इस बार वाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कमान संभालेंगे और टेस्ट में शान मसूद कप्तानी जारी रखेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया है।
शाहीन अफरीदी को सिर्फ एक सीरीज में ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। इस सीरीज में अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी। इस सीरीज में पाकिस्तान एक मैच ही जीत सकी थी और चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
बाबर आजम ने करीब चार साल पहले मई 2020 में पाकिस्तानी वनडे टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने अभी तक 134 मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है। इनमें से पाकिस्तान की टीम ने 78 मैच जीते हैं और 44 मैचों में इसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बाबर ने 43 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की है इस दौरान टीम को 26 मैचों में जीत दर्ज की है तो 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 71 मैचों में से 42 मैच जीते हैं।