टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान के कप्तान

Date:

Share post:

पाकिस्तानी क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। अब एक बार फिर बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे और टी-20 कप्तान बनाया गया है। बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद बाबर को पाकिस्तान के कप्तानी पद से हटा दिया गया था, बाबर की जगह शाहीन अफरीदी को टी-20 का कप्तान तो वहीं, शान मसूद को टेस्ट कप्तानी दे दी गई थी। लेकिन पांच टी-20 मैचों में कप्तानी करने के बाद शाहीन को कप्तानी पद से हटा दिया गया और फिर से बाबर को वनडे और टी-20 का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। हालांकि वह इस बार वाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कमान संभालेंगे और टेस्ट में शान मसूद कप्तानी जारी रखेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया है।

शाहीन अफरीदी को सिर्फ एक सीरीज में ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। इस सीरीज में अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी। इस सीरीज में पाकिस्तान एक मैच ही जीत सकी थी और चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

बाबर आजम ने करीब चार साल पहले मई 2020 में पाकिस्तानी वनडे टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने अभी तक 134 मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है। इनमें से पाकिस्तान की टीम ने 78 मैच जीते हैं और 44 मैचों में इसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बाबर ने 43 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की है इस दौरान टीम को 26 मैचों में जीत दर्ज की है तो 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 71 मैचों में से 42 मैच जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

तीसरे टी20 मैच से पहले भारत के सामने कई चैलेंज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र 

  आर्यन कपूर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बुधवार को तीसरे टी20 मैच में  उतरने से पहले भारतीय टीम...

पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी से करेगा किनारा !  भारत के पाकिस्तान न आने पर मचा बवाल  

  आर्यन कपूर BCCI ने यह साफ कर दिया है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसे...

भारत के लिए खुशखबरी…! फिट हुए मोहम्मद शमी, मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार 

  आर्यन कपूर खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सताया बुमराह का डर, कहा एक्शन समझना मुश्किल 

  आर्यन कपूर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नेथन मैक्सवीनी को जसप्रीत बुमराह का डर सताने लगा है।...