आर्यन कपूर
भारत के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का हाल ही में प्रदर्शन देख हर कोई हैरान हो गया था कि ये दोनों खिलाड़ी इस तरह से कैसे आउट हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर भी इसे लेकर बयान दे चुके हैं। इस खराब प्रदर्शन के चलते दोनों खिलाड़ियों का आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है।
टॉप-20 से भी हुए बाहर
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ी रनों के लिए पूरी होम सीज़न में स्ट्रगल करते दिखाई दिए। बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत ने कुल पांच टेस्ट मैच खेले। इनमें पांचों मैचों में विराट और रोहित ने सभी को निराश किया। रोहित ने दस पारियों ने सिर्फ 133 रन बनाए जबकि विराट ने 193 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के चलते दोनों खिलाड़ी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से भी बाहर हो गए हैं। विराट 22 वें स्थान पर लुढ़क गए तो रोहित शर्मा 26वें पायदान पर आ गए हैं। यह दस साल में पहली बार हुआ जब विराट टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में इतना नीचे आए हों। वहीं, लेटेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ही टॉप-10 में हैं। यशस्वी नंबर तीन से फिसलकर चार पर आ गए हैं और पंत पांच पायदान की छलांग के साथ नंबर-6 पर आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दिखाना होगा दम
भारत के लिए रोहित और विराट का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। 22 नवम्बर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होना है जिससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अगर विराट कोहली रन नहीं बनाते तो टीम पर दबाव और बढ़ जाएगा। रोहित शर्मा में निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मिस कर सकते हैं। ऐसे में नजरें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। विराट का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड शानदार है इसलिए टीम की उम्मीद होगी कि विराट अपने पुराने रंग में नजर आएं। टीम के सामने इन दोनों के खराब फॉर्म के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रेस में जीवित रहने का चैलेंज होगा।