~हर्ष राज
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है, जाने कौन किस पर कितना भारी पड़ सकता है शनिवार को होने वाले मुक़ाबले में।
किसमे है कितनी गति?
ट्रेंट बोल्ट और शाहीन आफरीदी दोनो अपनी टीम के स्टार गेंदबाज हैं। आफरीदी का इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। हालांकि उन्होंने अपनी स्पीड को थोड़ा कम रखा है, जिससे उन्हें क़ामयाबी भी मिली है। वही बोल्ट 140 प्लस की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होने छह मैचों में दस विकेट हासिल किए है।
बेशक आफरीदी गति के मामले में बोल्ट से पीछे हों लेकिन इस वर्ल्ड कप में वह विकेट लेने के मामले में बोल्ट से आगे हैं। वे 16 विकेट लेने के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर है|
वनडे में किसका है बेहतर प्रदर्शन?
ट्रेंट बोल्ट ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने वनडे करियर में अब तक 111 मैचों में 207 विकेट हासिल किए हैं। वही आफरीदी ने साल 2018 में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होने अब तक अपने करियर में 51 वनडे खेले है, जिसमे उन्होने सौ विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही आफरीदी वनडे में सबसे तेज़ सौ विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं और ये रिकॉर्ड आफरीदी ने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट हासिल करके बनाया था| इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने 52 मैचों में सौ विकेट हासिल किए थे।