डी.डी.सी.ए से एक और खिलाड़ी ने ली विदाई..आखिर क्या है माजरा.

Date:

Share post:

दिल्‍ली क्रिकेट टीम में अभी कुछ भी सही नहीं चल रहा। एक के बाद एक खिलाड़ी दिल्ली की टीम का साथ छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा ने दिल्‍ली क्रिकेट को छोड़कर उत्‍तर प्रदेश टीम का दामन थामा था। अब दिल्‍ली के पूर्व कप्‍तान ध्रुव शोरे ने भी दिल्‍ली एवं जिला क्रिकेट संघ से अलग होकर विदर्भ की टीम का दामन थामा है। शोरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये विदर्भ क्रिकेट टीम से जुड़ने की जानकारी दी। उन्‍होंने सोशल मीडिया हैंडल पर डीडीसीए, अध्‍यक्ष रोहन जेटली और अपने पूर्व टीम साथियों व कोच का शुक्रिया अदा भी किया।

ध्रुव शोरी के बारे में दो हफ्तों पहले खबर आई थी कि वह टीम बदलने का मन बना रहे हैं। ऐसी जानकारी थी कि शोरे काफी परेशान हो गए थे कि डीडीसीए के चयनकर्ता उन्‍हें सफेद गेंद प्रारूप में मौका ही नहीं देना चाहते थे। ध्रुव शोरे ने दिल्‍ली के लिए विभिन्‍न प्रारूपों में कुल मिलाकर 153 मैचोें में भाग लिया है और 54.87 की औसत से 6000 रन बनाए। शोरे ने इंस्‍टाग्राम पर अपने जाने की घोषणा की।

उन्होंने अपने सोशल मिडीया यह लिखा ” मैं डीडीसीए के साथ इतने सालों में शानदार यात्रा के लिए अपना आभार व्‍यक्‍त करता हूं। मैं अब नए मौके की तरफ बढ़ रहा हूं, मैं इस पल डीडीसीए के प्रति अपना आभार और धन्‍यवाद अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने मुझे सीखने और नेतृत्‍व करने के मौके दिए।मैं अपने कोच, स्‍टाफ, कप्‍तान, सीनियर खिलाड़ी और टीम के साथियों को धन्‍यवाद देता हूं, जिनके साथ खेलने का मौका मिला और आपसे सीखा। मैं इस यात्रा के दौरान हमेशा समर्थन देने वाले रोहन जेटली को धन्‍यवाद देता हूं। मैं विदर्भ क्रिकेट संघ का हिस्‍सा बनने को लेकर उत्‍सुक हूं और नए अध्‍याय पर पूरा ध्‍यान लगा है।”

ध्रुव शोरे से पहले नितीश राणा और तेजस बारोका भी दिल्‍ली टीम से दूरी बना चुके हैं। राणा ने टीम का साथ इसलिए छोड़ा क्‍योंकि उन्‍हें लाल गेंद क्रिकेट में मौका नहीं दिया जा रहा था और कप्‍तानी से भी हटा दिया गया था। वहीं तेजस ने पोंडीचेरी से खेलने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक डीडीसीए बोर्ड पर कथित रूप से आंतरिक राजनीति और चयनकर्ताओं व सचिवों के बीच भेदभाव करने के आरोप लगते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, फिट हुए स्मिथ और मार्श 

  आर्यन कपूर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया...

रोहित शर्मा ने खत्म किया ओपनिंग को लेकर सस्पेंस, कहा केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 

  आर्यन कपूर एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग पोजीशन को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैसा रहा शमी, भुवनेश्वर, अभिषेक और अन्य बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

  आर्यन कपूर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। पांच दिसंबर को भी...

100 रनों पर ढेर हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर किया निराश 

  आर्यन कपूर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में महज 100...