आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाली बातें कही हैं। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके को लेकर कहा है कि विराट और रोहित जिस तरह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आउट हुए हैं, उस तरह से वे इस सीरीज़ में आउट नहीं हो सकते।

भारत की हार को लेकर कहा 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार घर पर क्लीन स्वीप की शिकार हुई। वॉर्नर ने विराट कोहली और कप्तान शर्मा के आउट होने के तरीके को लेकर कहा कि उन्हें यकीन नहीं होता कि ये दोनों खिलाड़ी इस तरह से आउट हो सकते हैं। विराट और रोहित के स्टैट्स हैरान कर देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को मुश्किल हालात में खेलना भली-भांति आता है। उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे।

बॉल-टैंपरिंग पर भी उठाये सवाल  

भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में बॉल टैंपरिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। वॉर्नर ने हाल ही में मैके में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मैच के दौरान अचानक से गेंद बदलने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अधिक पारदर्शिता लाने के लिए कहा है। वॉर्नर ने बिना किसी स्पष्टीकरण के मामले को तेजी से खारिज करने पर सवाल उठाया और जोर देकर कहा कि प्रशंसक और खिलाड़ी समान रूप से ऑन-फील्ड अम्पायर शॉन क्रेग के फैसले पर जवाब के हकदार हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो यह खेल के लिए ठीक नहीं है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here