अनीशा कुमारी

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में सभी की नजर तिलक वर्मा पर होगी। तिलक वर्मा एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब हैं। उनके नाम पिछली दो पारियों में दो T20I  सेंचुरी हैं। अगर वह  इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I  में सेंचुरी जड़ देते हैं तो वह लगातार तीन इंटरनैशनल T20I  सेंचुरी अपने नाम करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।

तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने 47 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल है। वह T20I में लगातार दो मैचों में सेंचुरी जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। इससे पहले गुस्ताव मैक्केन, राइली रूसो, फिल साल्ट और  संजू सैमसन ऐसा कर चुके हैं।

 

पिछले दिनों तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट के इतिहास में 150 से ज्यादा का स्कोर करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  में मेघालय के खिलाफ मैच में तिलक ने 67 गेंद पर 151 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए जो इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने 225.37 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर (147 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

हैदराबाद के नाम टूर्नामेंट के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज हो चुका है। दरअसल तिलक ने 18 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी बनाई और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों पर 122 रन जोड़े जिसकी वजह से हैदराबाद ने 4 विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here