तीन खिलाड़ियों को एनओसी न देने के फैसले पर बवाल, पूर्व क्रिकेटर ने एसीबी को जमकर कोसा

Date:

Share post:

~प्राची कपरुवाण

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान
क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के उस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है जिसमें
उसके कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए एनओसी नहीं दी गई है।

आकाश चोपड़ा ने तीन अफगानी खिलाडी (नवीन-उल हक, मुजीब उर रहमान और फज़ल
हक फारूकी) को एनओसी ना देने के फैसले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
(एसीबी) को फटकार लगाई। दरअसल एसीबी ने यह फैसला इसलिए लिया क्योकि उसे
लगता है कि क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम से पहले लीग को प्राथमिकता दे रहे
हैं।

ये तीन खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए बहुत अहम भूमिका
निभाते रहे हैं और यहीं से इन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। आकाश
चोपडा को यह लगता है कि इस फैसले की वजह से खिलाड़ियों को लीग में खेलने
के मौके नहीं मिलेंगे क्योकि वे एसीबी से नहीं बल्कि इन लीगों से ही
पॉपुलर हुए हैं। उन्होने यह भी कहा कि ये खिलाड़ी लगातार लीग में अच्छा
प्रदर्शन कर रहे हैं।

नवीन उल हक ने इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हुए
आठ मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे जबकि फज़ल हक फारुकी सनराइजर्स
हैदराबाद की ओर से खेलते हुए चार मैचों में चार विकेट ही ले पाए थे। वहीं
मुजीब किंग्स और एसआरएच के लिए चुने जा चुके हैं।

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश के बाहर भी काफी
क्रिकेट खेली है। उन्हे लगता है कि इन खिलाड़ियों को दो साल तक एनओसी न
देना बोर्ड का गलत फैसला है।’ खिलाड़ी पहले ही कह चुके हैं कि उनका
ज़्यादातर समय अफ़ग़ानिस्तान के बाहर ही गुजरता है। उनसे कहा जा रहा है
कि देश के हितों को प्राथमिकता दें लेकिन अगर उनके हितों की रक्षा नहीं
की जाती है और अगर उन्हें कमाने के मौके नहीं दिए जाते हैं तो उनकी
परेशानियां बढ़ना स्वाभाविक है।

अब फ्रेंचाइजियों को आईपीएल के नए सीजन से पहले इन खिलाड़ियों के
रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी। उन्होने कहा कि इस फैसले से आईपीएल की
तीन फ्रेंचाइजी लखनऊ,  हैदराबाद और कोलकाता का सिरदर्द बढ़ गया है। अंतिम
समय में उनके विकल्प तलाशना मुश्किल हो सकता है लेकिन हमने अभी इस निर्णय
पर अंतिम शब्द नहीं सुना है। इस कहानी में अब भी एक मोड़ आ सकता है, जब
इन टीमों को इनके विकल्प मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...