अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जब एंडरसन मैदान में उतरे तो भारत में टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज बने। एंडरसन 41 वर्ष 187 दिन में भारत में ये टेस्ट खेले और ये उनका छठा भारतीय दौरा है। इनसे पहले लाला अमरनाथ जो 41 वर्ष और 92 दिन में भारत में टेस्ट मैच खेले थे 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ। ऑस्ट्रेलिया के रे लिंडवाल ने 38 वर्ष 112 दिन में , भारत के शुते बनर्जी वेस्टइंडीस के खिलाफ 37 वर्ष 134 दिन में खेले वहीं भरात के ही गुलाम गार्ड 34 वर्ष में खेले। इससे पहले भारत में सबसे उम्रदराज प्लेयर्स में जिम्बाब्वे के स्पिनर जॉन ट्रैकोस (45), पाकिस्तान के लेग स्पिनर आमिर इलाही (44), इंग्लैंड के विकेटकीपर हैरी एलियट (42) और भारत के ही स्पिन ऑलराउंडर वीनू मांकड़ (41) ने टेस्ट मैच खेले हैं।
जेम्स एंडरसन ने दिसंबर 2002 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन का डेब्यू 2003 में हुआ था। एंडरसन 183 टेस्ट मैच खेलते हुए 691* विकेट हासिल कर चुके हैं। एंडरसन अगर नौ विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह दुनिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जिनके नाम पर 700 टेस्ट विकेट होंगे। इन्होंने 2009 में ही टी20 क्रिकेट और 2015 में वनडे क्रिकेट से दूरी बना ली थी। जब से केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते रहे है। एंडरसन के पास शेन वॉर्न का 708 विकेट का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का भी मौका है।
उम्र के इस पड़ाव में भी जेम्स एंडरसन शानदार गेंदबाजी करा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों की बात करे तो लगातार इन्होंने विकेट लिए हैं। 2023 में खेले छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। 2022 में नौ मैचों में 19.81 के शानदार औसत के साथ 36 विकेट लिए थे। 2021 में खेले 12 मैचों में 39 विकेट झटके थे। भारत में एंडरसन के टेस्ट आकड़े ज्यादा प्रभावित नहीं करते। भारत में खेले कुल 13 मैचों में 34 विकेट झटके हैं। अभी तक भारत में एक पारी में पांच विकेट नहीं लिए हैं। एंडरसन ने सचिन से लेकर शुभमन गिल तक सभी को परेशान किया है। टेस्ट में सचिन तेंडुलकर को नौ, विराट कोहली को सात बार और शुभमन गिल को पांच बार आउट किया है।