दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी बिखरी, इंग्लैंड के पास 134 रन की बढ़त मौजूद

Date:

Share post:

आशीष मिश्रा

चौथे टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। स्टम्प्स तक भारत ने 219 रन पर भारत के सात खो दिए हैं। भारत अब भी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है।

भारत की पहली पारी शुरुआत खराब रही , टीम को कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए। उसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शुभमन को 38 रन पर शोएब बशीर ने आउट कर बढ़ती हुई साझेदारी को तोड़ दिया । दिन का खेल खत्म होने तक भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। इंग्लिश गेंदबाजी के सामने भारत का मध्य क्रम बिखर गया  रजत पाटीदार (17) और रविंद्र जडेजा (12) आउट हुए। आखिरी सेशन में यशस्वी (73), सरफराज खान (14) और रविचंद्रन अश्विन (1) ने अपने विकेट खो दिए। दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरेल (30) और कुलदीप यादव (17) नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 84 रन देकर चार विकेट झटके।

भारत की पारी शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने 302/7 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। रूट और ऑली रॉबिंसन क्रीज़ पर डटे हुए थे। भारत ने पहले दिन नई गेंद नहीं ली थी। शनिवार को भी सिराज ने पुरानी गेंद के साथ ही शुरुआत की। हालांकि सिराज के दो गेंद डालते ही नई गेंद ले ली गई लेकिन इंग्लैंड के तीनों विकेट जाडेजा ने ही चटकाए। रूट शुक्रवार को ही शतक बना चुके थे लेकिन कल की तरह ही आज भी वह नाबाद ही ड्रेसिंग रूम लौटे।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की तुलना में भारतीय बल्लेबाज़ों की गलती तो थी ही लेकिन पहले दिन की तुलना में पिच भी अलग बर्ताव कर रही थी। दरारें खुल चुकी थीं और यशस्वी जिस गेंद पर आउट हुए, वह क्रैक पर पड़ने के बाद नीची रही। कल मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी की 134 रन की बढ़त को जितना कम कर सकें करें। युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के पास अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...