आशीष मिश्रा
चौथे टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। स्टम्प्स तक भारत ने 219 रन पर भारत के सात खो दिए हैं। भारत अब भी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है।
भारत की पहली पारी शुरुआत खराब रही , टीम को कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए। उसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शुभमन को 38 रन पर शोएब बशीर ने आउट कर बढ़ती हुई साझेदारी को तोड़ दिया । दिन का खेल खत्म होने तक भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। इंग्लिश गेंदबाजी के सामने भारत का मध्य क्रम बिखर गया रजत पाटीदार (17) और रविंद्र जडेजा (12) आउट हुए। आखिरी सेशन में यशस्वी (73), सरफराज खान (14) और रविचंद्रन अश्विन (1) ने अपने विकेट खो दिए। दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरेल (30) और कुलदीप यादव (17) नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 84 रन देकर चार विकेट झटके।
भारत की पारी शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने 302/7 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। रूट और ऑली रॉबिंसन क्रीज़ पर डटे हुए थे। भारत ने पहले दिन नई गेंद नहीं ली थी। शनिवार को भी सिराज ने पुरानी गेंद के साथ ही शुरुआत की। हालांकि सिराज के दो गेंद डालते ही नई गेंद ले ली गई लेकिन इंग्लैंड के तीनों विकेट जाडेजा ने ही चटकाए। रूट शुक्रवार को ही शतक बना चुके थे लेकिन कल की तरह ही आज भी वह नाबाद ही ड्रेसिंग रूम लौटे।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी की तुलना में भारतीय बल्लेबाज़ों की गलती तो थी ही लेकिन पहले दिन की तुलना में पिच भी अलग बर्ताव कर रही थी। दरारें खुल चुकी थीं और यशस्वी जिस गेंद पर आउट हुए, वह क्रैक पर पड़ने के बाद नीची रही। कल मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी की 134 रन की बढ़त को जितना कम कर सकें करें। युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के पास अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।