~आशीष मिश्रा
भारत के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बेशक एक दूसरे के विपक्षी खिलाड़ी हैं लेकिन जब ये दोनों धर्मशाला में पांचवां टेस्ट खेलने उतरेंगे तो दोनों एक ही कीर्तिमान रचते नजर आएंगे। अश्विन और बेयरस्टो दोनों धर्मशाला में अपना सौवां टेस्ट खेलने उतरेंगे। सौ टेस्ट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। दोनों खिलाड़ियों के लिए यह उनके करियर का यादगार मैच होगा।
रविचंद्रन अश्विन जमाएंगे सैकड़ा
रविचंद्रन अश्विन इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने अब तक 507 विकेट हासिल किए हैं और 3309 रन भी बनाए हैं। चौथे टेस्ट मैच की आखिरी पारी में पांच विकट हासिल करने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दोनों ने 35-35 बार यह कमाल किया है।
जॉनी बेयरस्टो का भी 100वां टेस्ट मैच
जॉनी बेयरस्टो भी धर्मशाला में अपना सौवां टेस्ट खेलने उतरेंगे। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के 17वें खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने अपने करियर का आगाज 2012 में किया था। वह अभी तक 5974 रन बना चुके हैं जिसमें 12 सेंचुरी भी शामिल हैं। बेयरस्टो के सौवैं टेस्ट के बारे में कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि यह पल उनके लिए जज्बाती होगा। सभी को जॉनी की कहानी पता है। वह काफी भावुक हैं और बड़ी उपलब्धियां उनके लिए काफी मायने रखती हैं। इस मैच में वह आत्मविश्वास से भरे दिखें हैं और लगता है कि उनकी बड़ी पारी दूर नहीं है।
अगर हम हाल में चल रही भारत-इंग्लैंड सीरीज पर दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखें तो अश्विन के लिए यह सीरीज कमाल की रही है लेकिन जॉनी के लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रहीं। अश्विन ने अभी तक हुए चार टेस्ट मैच में 17 विकेट झटके हैं और अहम मौकों पर टीम के लिए बल्लेबाजी भी की है लेकिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बहुत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। चार टेस्ट मैच उन्होंने आठ पारियों में 170 रन बनाएं है जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन रहा है। उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ियों के लिए उनका यह टेस्ट यादगार रहेगा।