आयुष राज
बीसीसीआई ने सात मार्च से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगें। बुमराह रांची में चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था। चौथा टेस्ट न खेलने के बावजूद तीन मैचों में बुमराह 13.64 के औसत से 17 विकेट हासिल करके इस टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
केएल राहुल भी टीम से बाहर हो गए हैं क्योंकि वह जांघ की मासपेशियों में क्वाड्रिसेपटेंडन की इंजरी के कारण लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है और उनकी इंजरी के लिए लंदन में विशेषज्ञों का प्रबंधन कर रही है। अगर के एल राहुल 22 मार्च से आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों नहीं खेल पाते हैं तो उनकी आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी उप-कप्तान निकोलस पूरन करेंगे।
वाशिंगटन सुंदर अब टीम का हिस्सा नहीं है। उन्हें दो मार्च से छह मार्च के बीच होने वाली मुंबई टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में अपने राज्य की टीम तमिलनाडु से खेलने के लिए भारतीय टीम से बाहर बिठाया गया था। बीसीसीआई ने कहा कि अगर वाशिंगटन सुंदर की पांचवें टेस्ट में जरूरत पड़ती है तो रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला पूरा होने के बाद उन्हें भारतीय टीम में फिर से शामिल कर दिया जाएगा।
धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।