~यशोदा बहुगुणा
टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच छह-छह विकेट से जीतने में
क़ामयाब रही। तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह पर बहुत कुछ टीम की उम्मीदें
टिकी हैं। बाएं हाथ के इस मध्यम तेज गेंदबाज का कहना है कि टीम में अपनी
भूमिका स्पष्ट होने के कारण उन्हें काफी मदद मिली।
अर्शदीप के करियर में पिछले समय से काफी उतार चढ़ाव आए। अर्शदीप ने कहा
कि मैचों में नई गेंद से गेंदबाजी करने से उनके अंदर काफी आत्मविश्वास
बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ
मैचों में उनको कुछ नया सीखने को मिला। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
जैसे उनके सीनियर खिलाड़यों की गैरमौजूदगी में नई गेंद सम्भालना उनके लिए
काफी मज़ेदार रहा। अर्शदीप अपने कौशल को निखारने पर ध्यान दे रहा है।
भारत को घरेलू मैदान पर बाइलेटरल टी20 सीरीज हारे हुए करीब पांच साल हो
गए हैं। अर्शदीप ने कहा कि धीमी विकेटों पर नई गेंद से गेंदबाज़ी करना एक
नया अनुभव था। उन्होंने कहा कि खिलाडियों की भूमिकाएं तय है। अर्शदीप का
कहना है छह विकेट की जीत के साथ सीरीज फतह तो हुई लेकिन टीम इंडिया ने
खुद को पर्याप्त चुनौती नहीं दी। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
अच्छा स्कोर बनाया जबकि गेंदबाजो ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को
समझदारी से हराया। अर्शदीप ने कहा कि अभी वह विश्व कप के बारे में नहीं
सोच रहे हैं कि कौन खेलेगा कौन नही खेलेगा। अभी इस पर उनका कोई ध्यान
नहीं है। बस जिसे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, वह
करेगा। अर्शदीप ने कहा कि एक गेंदबाज होने के नाते वह जानते हैं कि उन्हे
शुरू में या बीच के ओवरों में गेंदबाजी करनी पड़ेगी।