नमन गर्ग
दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में अब तक नवदीप सैनी, आकाशदीप और हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाज़ी की। इन तीनों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें थीं क्योंकि टीम इंडिया को बुमराह, सिराज और शमी के बैकअप पेसर की ज़रूरत है। तीनों ने उम्मीदें ज़रूर जगाईं लेकिन यह भी सच है कि हर्षित ने पहली पारी में जैसी गेंदबाज़ी की, वैसी गेंदबाज़ वह दूसरी पारी में नहीं कर पाए।
हर्षित राणा : एक बड़ी उम्मीद
इंडिया डी की तरफ से सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी हर्षित राणा ने की। उनके खिलाफ इंडिया सी के बल्लेबाज बुरी तरह से घबराए हुए थे। हर्षित ने पहले दिन के स्टंप्स तक टीम के लिए 7 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 5 ओवर मेडन निकाले और सिर्फ 13 रन खर्च किए। यानी सिर्फ दो ही ऐसे ओवर रहे जिसमें इंडिया सी के खिलाड़ियों ने हर्षित के खिलाफ रन जुटाए। इतना ही नहीं, हर्षित ने अपनी गेंदबाजी में दो बड़े विकेट भी निकाले। हर्षित ने इंडिया सी के खेल रहे रुतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन को आउट किया। हर्षित ने गायकवाड़ और साई सुदर्शन को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस करते हुए जश्न मनाया। इस वजह से हर्षित आईपीएल 2024 के एक मैच में बैन भी हो गए थे। हर्षित लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी। टीम को चैंपियन बनाने में हर्षित राणा की भूमिका सबसे ज्यादा अहम थी। उन्होंने पूरे सीजन में टीम के लिए 13 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के कारण ही भारतीय टीम में भी उनका नाम आया था।
नवदीप सैनी ने गिल को किया परेशान
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए वर्सेस इंडिया बी मैच के दूसरे दिन नवदीप सैनी ने पहले तो बैटिंग में कमाल दिखाया और फिर गेंदबाजी में भी उन्होंने दो दमदार विकेट चटकाए। इंडिया बी को अपनी बल्लेबाजी से मुश्किलों से बाहर निकालने वाले सैनी, इंडिया ए के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पविलियन भेज चुके हैं। नवदीप 56 रन बनाकर आउट हुए। पहले कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड किया और फिर मयंक अग्रवाल को भी चलता कर दिया। नवदीप की जिस गेंद पर गिल आउट हुए, उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उनके स्टम्प्स की गिल्लियां उड़ चुकी हैं। गिल को लगा गेंद बाहर जाएगी और उन्होंने इसे छोड़ दिया और गेंद एकदम से अंदर की ओर आई और उनको बोल्ड कर गई।
आकाशदीप की शानदार गेंदबाज़ी
आकाशदीप ने इंडिया बी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन खर्च करके चार विकेट लिए। जिस वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी की टीम 321 रन बनाकर सिमट गई। आकाशदीप ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसी वर्ष किया था, जहां उन्होंने जैक क्रॉली, ओलि पोप और बेन डकेट जैसे बड़े बल्लेबाजों की विकेट ली। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाशदीप ने 31 मैच खेलकर 23 की शानदार औसत के साथ 111 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने चार बार पांच विकेट भी हासिल की है। हो सकता है कि इस बार भारतीय सिलेक्टर बांग्लादेश के खिलाफ युवा तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दें क्योंकि जसप्रीत बुमराह का अभी ब्रेक चल रहा है और मोहम्मद शमी भी अभी इंजरी से ठीक नहीं हुए हैं इसलिए नवदीप सैनी, आकाशदीप और हर्षित राणा के पास बेहतरीन मौका है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के दल में अपनी जगह बनाएं।