~हर्ष राज
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एक बड़ा मुद्दा उठाया है। उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी अपलोड करके ऑस्ट्रेलिया टीम की आलोचना करते हुए लिखा है कि क्या ऑस्ट्रेलिया हमारे साथ मैच खेलेगा या फिर वह हमे दो अंक देगा।
2023 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रलिया के साथ मैच होने से पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से इस पूरे मुद्दे को और मसालेदार बना दिया। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज नवीन ने अपनी लिखा कि साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खड़ा देखना काफी दिलचस्प होगा। इसके अलावा उन्होने पोस्ट में दो हैजटैक भी डाले जिनमे से एक मानवाधिकार और दूसरा दो अंक का था।
नवीन की नाराज़गी की वजह
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान के साथ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया था और ये फैसला तब लिया गया था जब तालिबान द्वारा देश में महिलाओ पर शिक्षा और रोजगार पर प्रतिबंध की घोषणा हुई थी। विश्व कप शुरू होने से पहले नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से नाराज़गी जताई थी। इसके बाद नवीन ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग से नाम वापस ले लिया था। वे सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलने वाले थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को नवंबर 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेलना था लेकिन उस साल अगस्त में तालिबान की घोषणा के बाद इस सीरीज को रद्द कर दिया गया था।
विश्व कप में दोनो टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन? वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम को पहले दो मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर उसके बाद अफगानी टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर टूर्नामेंट मे वापसी की। वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रलियाई टीम ने बैक टू बैक पांच मुकाबले जीतकर शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रलिया और अफगानिस्तान दोनो ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया अपने सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर सकती है वहीं अफगानिस्तान भी यह मैच जीत जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाएगी।