आयुष राज
नामीबिया के निकोल लॉफ्टी इटोन ने अब तक की सबसे तेज़ टी20 सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने ट्राई नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। यह ट्राई सीरीज नेपाल, नीदरलैंड और नामीबिया की क्रिकेट टीमों के बीच नेपाल में खेली जा रही है।
घरेलू टीम के खिलाफ निकोल ने मात्र 33 गेंदों में सेंचुरी बनाई और विश्व के सबसे तेज़ टी20 सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। साथ ही निकोल ने अपनी धमाकेदार पारी 11 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने इस पारी के
दौरान 92 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए जो टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है और ऐसा करने वाले टी20 क्रिकेट के पहले बल्लेबाज भी बन गए।
निकोल ने नेपाल के कुशल मल्ला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो 34 गेंदों में सेंचुरी का था। मल्ला ने यह कमाल हांग्जो में पिछले एशियन गेम्स के दौरान देखने को मिला। उस मैच में नेपाल ने मंगोलिया टीम के खिलाफ 314 रन का
विशाल स्कोर बनाया था। उसी मैच में दीपेंद्र सिंह एयरी ने भी नौ गेंदों में विश्व की सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी जड़ी थी। इत्तेफाक से निकोल ने यह तेजतर्रार सेंचुरी एयरी के ओवर में ही एक चौके के साथ पूरी की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की तरफ से निकोल बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 62 रन था। उन्होंने पहली छह गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया और मात्र 18 गेंदों
में हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मालन क्रुगर के साथ 52 गेंदों पर 135 रन जोड़कर अपनी टीम को 206 रन चार विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया। नामीबिया के ओपनर बल्लेबाज क्रुगर ने पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की थी वह 48 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
बल्लेबाजी के साथ निकोल ने तीन ओवर गेंदबाजी भी की और 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस मैच में नामीबिया ने नेपाल को 19वें ओवर में ही 186 रनों पर ऑलआउट कर दिया और बीस रनों से जीत हासिल करके ट्राई सीरीज में दो
अंक प्राप्त किए।