भारतीय मूल के निखिल चौधरी ने इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में अपने आलराउंड प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। निखिल भारतीय मूल के उन्मुक्त चंद के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टी-20 लीग में खेला है। होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए निखिल ने अपने पहले मैच में पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ 31 गेंदों में तूफानी 40 रन बनाए। अपने अगले मैच में सिडनी थंडर के खिलाफ गेंदबाजी में भी अपनी काबिलियत साबित करते हुए दो विकेट हासिल किए। 27 साल के निखिल का जन्म दिल्ली में हुआ था। आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी वह 2019 में ट्रायल दे चुके हैं। कोविड के दौरान ऑस्ट्रेलिया घूमने गए निखिल कोविड के दौरान वहीं फस गए थे। इसके बाद अपने क्रिकेट जूनून को उन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया में ही आगे बढ़ाया और नार्दन सबर्ब क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया। वहां पर निखिल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स होप्स की नज़र पर आए, जो उस समय होबार्ट हरिकेंस से जुड़े थे। क्वींसलैंड टी-20 मैक्स में नार्दन सबर्ब के लिए सेमीफाइनल में 28 गेंदों में तूफानी 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।