नॉकआउट में स्मिथ से बच के, कई बार तोड़ चुके हैं सपना

Date:

Share post:

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमे भारतीय टीम के लिए स्टीव स्मिथ सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।

वनडे में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का कैसा है रिकॉर्ड?

भारत स्मिथ के पसंदीदा विरोधियो में से एक है। भारत के खिलाफ उन्होंने अब तक 28 मैच खेलते हुए 54.41 की औसत और 100.34 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1306 रन बनाए हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने पांच सेंचुरी और छह हाफसेंचुरी भी जड़ी हैं। भारतीय सरजमीं पर भी स्मिथ का ने अपनी छाप छोड़ी है और 12 मैचों में 43.66 की औसत से 393 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी शामिल है।

वर्ल्ड कप में कैसा रहा स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन?

ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप साल 2015 में जीता था। उस वक्त स्मिथ भी कंगारू टीम का हिस्सा थे। उस वर्ल्ड कप में सिडनी में हुए सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ  105 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होने साल 2019 के वर्ल्ड कप में इसी टीम के सामने 69 रन बनाएं थे। ऐसे में उनके पास बड़े मैचो में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और ये अनुभव भारत के लिए खतरा बन सकता है। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में स्मिथ के बल्ले से कोई खास प्रदर्शन  देखने को नही मिला है। उन्होने नौ मुकाबलो में 37.25 की औसत से केवल 298 रन ही बनाए है।

रविवार को स्मिथ के पास इस वर्ल्ड कप को यादगार बनाने का मौका होगा।  फाइनल में उनकी पसंदीदा टीम सामने है जिसे देखते हुए वह एक बार फिर 2015 सेमीफाइनल या फिर 2023 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित होंगें।

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल करके फाइनल में अपनी एंट्री पक्की की है। उस मैच के बाद स्मिथ से जब यह पूछा गया कि फाइनल में वो भारत को कैसे हराएंगे। तो इस पर उन्होने जवाब देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा  प्रश्न है। भारत ने अपने सभी 10 मुकाबलो में जीत हासिल की है और यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है। मै आशा करता हूं की ट्रैविस हैड और डेविड वार्नर हमे अच्छी शुरूआत देंगे। जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजो को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। मुझे फाइनल मैच का इंतजार है। जब हम एक लाख तीस हजार दर्शकों के सामने खेलने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले से बौखलाए जावेद मियांदाद, तलवार लेकर सड़क पर उतरे 

  आर्यन कपूर BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने का फैसला लिया है। इसके...

पाकिस्तान के हाथ से चैम्पियंस ट्रॉफी जाने के बाद होगा इतना नुकसान, रकम जानकर रह जाएंगे हैरान 

आर्यन कपूर भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में खबरें...

वनडे रैंकिंग के शिखर पर पहुंचे शाहीन शाह अफरीदी, इतने पायदान की लगाई छलांग 

आर्यन कपूर पाकिस्तान के लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे रैंकिंग के टॉप पर पहुंच गए हैं। हाल...

1 साल बाद मैदान पर शमी की वापसी, बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में उतरे शमी 

आर्यन कपूर मोहम्मद शमी की एक लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो गई है। करीब...