आर्यन कपूर

ICC ने पाकिस्तान के नौमन अली और न्यूज़ीलैंड महिला टीम की युवा ऑल-राउंडर अमेलिया केर को ICC के प्लेयर ऑफ़ द मंथ पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन दोनों खिलाड़ियों का अपनी टीमों के लिए प्रदर्शन काफी शानदार रहा और इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड की टीमों को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई।

नौमन अली का जीत में योगदान  

38 वर्षीय नौमन अली ऐसे समय पर पाकिस्तान के लिए चमके जब पाकिस्तान की टीम घर पर ही मैच जीतने के लिए जूझ रही थी। पाकिस्तान को घर पर रेड बॉल क्रिकेट में जीत के लिए तीन साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इसमें नौमन अली ने अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 11 विकेट और तीसरे टेस्ट में 9 विकेट चटकाने का काम किया था साथ में बल्ले से भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। इस बीच, नोमान ने कगिसो रबाडा और मिचेल सैंटनर को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान की जीत में साजिद खान ने भी उनका कंधे से कंधे मिलाकर साथ दिया जिसके चलते पाकिस्तान दूसरा और तीसरा टेस्ट जीतने में कामयाब हुआ। नौमन अली ने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद अपने  साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया कहा और इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

केर ने जिताया वर्ल्ड कप   

न्यूजीलैंड की ऑल-राउंडर अमेलिया केर ने कीवियों को पहला वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया। उन्होंने बल्ले से 160 रन बनाए और साथ ही 15 विकेट चटकाने का काम किया। उनकी इस ऐतिहासिक परफॉरमेंस के चलते न्यूजीलैंड की महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने में सफल रही। सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रन देकर दो विकेट, ऑस्ट्रेलिया के सामने बल्ले से 29 रन और चार विकेट, श्रीलंका के सामने 34 रन बनाए और दो विकेट झटके और पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट हासिल की। फाइनल मैच में अमेलिया का ऑलराउंड प्रदर्शन जारी रहा और बल्ले से 38 गेंदों पर 43 रन बनाए और 24 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here