सुमित राज
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल का होम शेड्यूल जारी करके सबको हैरान कर दिया है। शेड्यूल में सारे मैच मार्च और अप्रैल महीने में होने हैं। भारत में मार्च और अप्रैल के महीने में आईपीएल लीग का आयोजन किया जाता है। इस शेड्यूल से आइपीएल को लेकर बीसीसीआई की टेंशन बढ़ सकती है। न्यूजीलैंड के कई प्लेयर आईपीएल में फैंस का मनोरंजन करते हैं। होम सीरीज को लेकर श्रीलंका, इंग्लैंड और पकिस्तान की टीमें न्यूजीलैंड का दौरा करेंगी। इस होम सीरीज में कुल मिलाकर 6 वनडे और 8 टी-20 मैच होंगे। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की टीम खेलेगी। पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड का व्यस्त शेड्यूल देखें तो मार्च-अप्रैल का महीना कीवी खिलाड़ियों के लिए फिक्स है। ऐसे में 2025 का आईपीएल का खेल खराब हो सकता है और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। 2024 के आइपीएल के दौरान न्यूजीलैंड की बी टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। उस समय न्यूजीलैंड बोर्ड ने अपनी बी टीम से काम चलाया था।
न्यूजीलैंड का 2024-25 का होम सीरीज शेड्यूल
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज
28 नवंबर-2 दिसंबर पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च
6 दिसंबर-10 दिसंबर दूसरा टेस्ट वेलिंगटन
14 दिसंबर-18 दिसंबर तीसरा टेस्ट हैमिल्टन
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज
16 मार्च पहला टी20 क्राइस्टचर्च
18 मार्च दूसरा टी20 डनेडिन
21 मार्च तीसरा टी20 ऑकलैंड
23 मार्च चौथा टी 20 तौरंगो
26 मार्च पांचवा टी20 वेलिंगटन (स्काई स्टेडियम)
29 मार्च पहला वनडे नेपियर
2अप्रैल दूसरा वनडे नेपियर
5 अप्रैल तीसरा वनडे टोरंगा
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज
28 दिसंबर पहला टी 20 टोरंगा
30 दिसंबर दूसरा टी20 टोरंगा
2 जनवरी तीसरा टी20 नेल्सन
5 जनवरी पहला वनडे वेलिंगटन (बेसिन रिजर्व)
8 जनवरी दूसरा वनडे हैमिल्टन
11 जनवरी तीसरा वनडे ऑकलैंड