आर्यन कपूर

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। उनका लगातार फेल होना भारतीय टीम की चिंता बढ़ाने का काम कर रहा है। विराट के अलावा भारत का टॉप ऑर्डर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

विराट की खराब फॉर्म जारी   

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। रोहित की गैरमौजूदगी में विराट पर बहुत ज़िम्मेदारी थी लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ पांच रन ही निकले। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल विराट कोहली जल्दी पविलियन लौट गए। हालांकि केएल राहुल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज नजर आ रहे थे जो पिच पर काफी सेटल दिखे लेकिन थर्ड अंपायर के विवादास्पद फैसले के कारण उन्हें उन्होंने वापस जाना पड़ा।

विराट कोहली का फॉर्म लंबे समय से भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। 2024 में में विराट कोहली पर्थ में अपना सातवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस साल विराट के बल्ले से महज़ 255 रन ही निकले हैं। उनकी टेस्ट करियर की औसत लगातार नीचे आ रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का अच्छा प्रदर्शन करना भारतीय टीम के बहुत जरूरी है।

विराट का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन 

विराट कोहली 2024 में टेस्ट क्रिकेट में वह प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उनसे अक्सर उम्मीद की जाती है। पर्थ में भी कुछ यही मंज़र देखने को मिला। जोश हैज़लवुड की उछाल लेती हुई गेंद ने विराट कोहली को आउट किया। पर्थ टेस्ट की पहली इनिंग में विराट कोहली क्रीज में काफी आगे खड़े हुए दिखाई इसलिए एक्स्ट्रा बाउंस के कारण वह एडजस्ट नहीं कर पाए और अपना विकेट गंवा बैठे।

ऑस्ट्रेलिया में विराट का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर छह सेंचुरी लगाई हैं। ऐसे में भारतीय टीम की उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। विराट के फॉर्म में न होने के कारण मिडिल ऑर्डर कमजोर दिखने लगता है। अगर विराट कोहली रन बनाते हैं तो टीम में और ज्यादा बैलेंस देखने को मिल सकता है लेकिन इस साल टेस्ट क्रिकेट में वह पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से सिर्फ एक हाफ सेंचुरी निकली है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here