आयुषी सिंह 

भारत की युवा क्रिकेटर ट्रिशा गोंगाडी ने इतिहास रचते हुए महिलाओं के अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में पहली सेंचुरी अपने नाम दर्ज की। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में दाएं हाथ की बल्लेबाज ट्रिशा ने 59 गेंदों पर 110 रन बनाए जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। इस शानदार पारी के दम पर भारत ने को 150 रनों से हराया। यह संचुरी किसी भी महिला अंडर-19 क्रिकेटर द्वारा बनाया गया पहला सेंचुरी है इससे पहले पहले अंडर 19 क्रिकेटर ने संचुरी नही लगाई हैं।

भारत ने स्कॉटलैंड से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयुषी शुक्ला की घातक गेंदबाजी ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। उन्होंने चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा वैश्णवी शर्मा ने पांच ओवर में तीन विकेट और ट्रिशा गोंगाडी ने छह ओवर में तीन विकेट चटकाए।

भारत की पारी की शुरुआत भी शानदार रही। जहां ट्रिशा को कमलिनी का साथ मिला जिन्होंने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए। साथ ही सनिका चालेके ने भी 20 गेंदों पर 29 रन बनाए जिससे भारत ने 20 ओवरों में 208/1 का स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड की टीम भारत का सिर्फ एक ही विकेट गिरा पाई।

स्कॉटलैंड की तरफ से ओपनर्स पिपा केली और एम्मा वालसिंघम ने कुछ संघर्ष किया लेकिन दोनों केवल 12-12 रन पर आउट हो गई। स्कॉटलैंड की कप्तान नियमः मुइर भी तीन गेंदों पर मात्र एक रउन बना कर वापस पवेलियन की ओर लौट गई। स्कॉटलैंड की टीम का 9.5 ओवर में ही सात विकेट गिर गए थे। भारत के गेंदबाजों ने पूरी तरह से स्कॉटलैंड को घेर लिया। स्कॉटलैंड की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस मैच के दौरान ट्रिशा गोंगाडी की शतक ने न सिर्फ भारत की जीत को सुनिश्चित किया बल्कि इस युवा क्रिकेटर ने अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाकर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here