सुहानी गुप्ता
इंग्लैंड ने गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अपने 11 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। सबको चौंकाते हुए 41 वर्षीय अनुभवी जेम्स एंडरसन इस इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है वहीं स्पिनर टॉम हार्टले हैदराबाद में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करने वाले हैं। हैं। हार्टले ने अब तक अपने करियर में 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 40 विकेट हासिल किए हैं। तेज गेंदबाज के तौर इंग्लैंड टीम मात्र मार्क वुड के साथ जा रही है। विकेट स्पिन मददगार होने की पूरी उम्मीद है इसलिए बेन स्टोक्स ने तीन स्पिनरों के साथ जाने का मन बनाया है।
- जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ऑली पोप
4. जो रूट
5. जॉनी बेयरस्टो
6. बेन स्टोक्स
7. बेन फॉक्स
8. रेहान अहमद
9. टॉम हार्टले
10. मार्क वुड
11. जैक लीच
इंग्लैंड भारत के खिलाफ टेस्ट हेड-टू-हेड टेस्ट रिकॉर्ड में 50-31 आगे है। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर 36 और भारत में 14 मैचों में जीत हासिल की है। भारत और इंग्लैंड ने कुल मिलाकर 131 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके विपरीत, भारत ने घरेलू टेस्ट में 22 बार और इंग्लैंड में नौ बार जीत हासिल की है। विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके है। अभी भारत ने टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित नहीं की है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है और अगले चार मैच वाईजैग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे।