~आशीष मिश्रा
25 जनवरी से शुरू इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबकी नजरें विराट कोहली पर होगी। पहले दो मैचों में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन आखिरी के तीन मैच में उनके पास कई नए कीर्तिमान दर्ज करने का मौका होगा। विराट इस समय अपने करियर के ऐसे मुकाम पर हैं, जहां वह हर पारी में एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस सीरीज में अगर विराट का बल्ला चला तो वह सात नए रिकॉर्ड बना सकते हैं।
विराट यह सात रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
1.बतौर बल्लेबाज 3000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ 16 रन की जरूरत है। उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 40.87 की औसत 2984 रन बनाए हैं जिसमें नौ सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। बाकी के टेस्ट रन उन्होंने कप्तान रहते हुए बनाए हैं।
2. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 25 टेस्ट मैचों में 2042 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 28 मैचों में 1991 रन बना चुके हैं, अगर वह 52 रन बनाते है तो इंग्लैंड टीम उनकी सबसे पसंदीदा विपक्षी टीम बन जाएगी।
3. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 152 रन दूर हैं। कोहली यदि नौ हजार का आंकड़ा छूते हैं तो वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने यह खास उपलब्धि हासिल की थी।
4. विराट सिर्फ नौ रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने 2000 रन भी पूरे कर लेंगे। उनसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने बनाए हैं।
5. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने से नौ चौके दूर हैं। कोहली ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज होंगे। फिलहाल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर एक हजार या उससे अधिक चौके जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
6. कोहली ने टेस्ट मैचों में 29 शतक जड़े हैं। ऐसे में एक शतक लगाते ही वह केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) और डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ देंगे। यही नहीं विराट कोहली मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) और जो रूट (इंग्लैंड) के 30 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे।
7. विराट कोहली आगामी सीरीज में तीन शतक लगाते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम 7-7 शतक दर्ज हैं, जबकि कोहली के नाम पर 5 शतक हैं।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
• 113 मैच, 8848 रन, 49.15 औसत
• 29 शतक, 30 अर्धशतक, 55.56 स्ट्राइक रेट
• 991 चौके, 26 छक्के
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के जब टीम घोषित हुई थी तब विराट भी उस टीम का हिस्सा थे लेकिन सोमवार को उन्होंने निजी कारणों के चलते पहले दो मैच न खेलने का मन बनाया है।