आयुष राज
धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी
है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सात मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले
पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है जिसमें
एक बदलाव किया गया है। टीम में मार्क वुड को वापस लाया गया हैं जबकि ओली
रॉबिन्सन अंतिम टेस्ट मैच के लिए बाहर कर दिए गए हैं। क्रिकेट में वापसी
करते हुए रॉबिन्सन ने चौथे टेस्ट में गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया
लेकिन बल्ले से पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और नौवें नंबर पर
बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाकर जो रूट का भरपूर साथ दिया था। दूसरी पारी
में रॉबिन्सन से गेंदबाजी बिल्कुल भी नहीं करवाई गई। हालांकि कप्तान बेन
स्टोक्स ने रॉबिन्सन के बारे बताया कि वह इंजरी से अभी पूरी तरह से उबरे
नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने चौथे टेस्ट में पांचों दिन फील्डिंग की
थी।
इंग्लैंड ने टीम में दो तेज गेंदबाजों के साथ अंतिम टेस्ट में खेलने का
फैसला किया है। धर्मशाला में मौसम और माहौल के अनुसार यह लग रहा था कि वह
पांचवें टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों को खिला सकते हैं क्योंकि धर्मशाला
में तापमान कम होने के कारण मौसम ठंडा है जिस वजह से वहा के मैदान में
तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की संभावनाएं हैं। टीम में दो तेज
गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड मौजूद हैं। हालांकि तेज गेंदबाज के
रूप में बेन स्टोक्स की मौजूदगी अभी भी अनिश्चित है। मार्क वुड का
प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में शानदार था। उन्होंने पहली पारी में भारत के चार
विकेट चटकाए थे लेकिन इसके बावजूद टीम के कप्तान ने चौथे टेस्ट में ऑली
रॉबिन्सन पर ज्यादा भरोसा दिखाया था। साथ ही टीम में दो स्पिनर टॉम
हार्टले और शोएब बशीर भी मौजूद हैं। दोनों स्पिनरों ने अब तक इस टेस्ट
सीरीज में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।
धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
ज़ैक क्रॉली, बेन डकैट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स
(कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन,
शोएब बशीर।