सुमित राज
भारतीय टीम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी या नहीं, इसको लेकर अभी भी खूब सवाल उठ रहे है। बीसीसीआई ने हाल ही में कहा था कि भारत का भाग लेना भारत सरकार पर निर्भर करता है। वहीं पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल लागू करने से साफ इंकार कर दिया है।
19 जुलाई को कोलंबो में आईसीसी अधिकारियों की बैठक में पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने अपने बयान में कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। नकवी ने आईसीसी से साफ कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोई हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जाएगा। पाकिस्तानी हल्कों में बार-बार कहा जा रहा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी।
कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना शेड्यूल जारी किया था जिसे आईसीसी ने हरी झंडी दिखाई थी। शेड्यूल के हिसाब से भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को खेला जाना है।
वहीं पाकिस्तान बोर्ड ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी नहीं दी है। कनाडा लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। लीग का कोई भी मैच पाकिस्तान की सीरीज से नहीं टकरा रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों को एनओसी नहीं मिलने पर लाखो का नुकसान हो सकता है।