एशिया कप 2023 में भारत ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, सोमवार यानी 21 अगस्त को टीम इंडिया के सेलेक्टर अजित आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा एक प्रेस कॉनफ्रेंस में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाले हैं। भारत की भिड़ंत 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होनी है। महामुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और हर किसी को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमों की तरफ से पूर्व खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग और बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के मध्यक्रम के बारे में अपनी राय रखी है।
बासित अली ने कहा, “हमारे पास बाबर आजम, इमाम, रिजवान टॉप में मौजूद हैं। इफ्तिखार और सलमान अली मिडिल ऑर्डर में हैं और शादाब खान और मोहम्मद नवाज निचले क्रम में अपना जौहर दिखा सकते हैं। भारत के मुकाबले हमारा मिडिल ऑर्डर बेहतर नजर आ रहा है। अगर इशान किशन नंबर पांच पर खेलते हैं, तो मुझे आइडिया नहीं है कि वह कैसा प्रदर्शन कर पाएंगे। भारत नंबर तीन पर तिलक वर्मा को भी खिला सकता है और कोहली को नंबर चार पर मौका दे सकता है।”
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को होगी। सुपर 4 में आने के बाद एक और बार यह महामुकाबला होगा और फिर अगर दोनों टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहती हैं, तो एक बार और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। 14 अक्टूबर को इस महामुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा।
भारतीय टीम ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में आजतक पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह नहीं देखा है। दोनों टीमें विश्व कप के इतिहास में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ सात बार मैदान पर उतर चुकी हैं और सातों बार जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है। ऐसे में टीम इंडिया इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी मगर पाकिस्तान की टीम भी पूरी तरह लोहा लेने को तैयार है।