आर्यन कपूर

भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान के हाथ से होस्टिंग राइट्स छिन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

पाकिस्तान को भारी नुकसान  

भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए 1300 करोड़ का खर्च किया। इसके अलावा भी रेवेन्यू मॉडल को ध्यान में रखा जाए तो यह पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल का सबब बन सकता है। फिलहाल पाकिस्तान पर चैम्पियंस ट्रॉफी के होस्टिंग राइट्स छिनने की तलवार लटक रही है। अगर ऐसा होता है तो कुल मिलकर पाकिस्तान को 65 मिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था में यह झटका और बड़ा साबित होगा।

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी 

पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व खिलाड़ी अब खुले में भारत को धमकियां देने लगे हैं। कुछ खिलाड़ी तो सड़कों पर तलवार लेकर उतरे हुए हैं और भारत के खिलाफ ऊल जलूल बातें कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान ने जावेद मियांदाद के वायरल वीडियो पर सफाई देते हुआ कहा कि यह वीडियो पुराना है। अब सवाल खड़ा होता है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान ट्रैवल न करने के फैसले पर पाकिस्तान इतना क्यों बौखला रहा है। भारत ने कभी भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना नहीं किया। इसके बाद भी पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व खिलाड़ी भारत के लिए जहर उगल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here