आर्यन कपूर
पाकिस्तान से दूसरे मैच में हार के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फ्लॉप हुई। पाकिस्तान के गेंदबाजी कंगारुओं पर भारी पड़ी। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर नजर
पाकिस्तान के हाथों करारी के बाद पैट कमिंस ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमने उम्मीद से काफी खराब प्रदर्शन किया। कमिंस ने शानदार गेंदबाजी का श्रेय पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिया। साथ ही उन्होंने तीसरे वनडे मैच को लेकर कहा कि हमें जॉश इंगलिस पर भरोसा करना चाहिए और उन्हें उनके मुताबिक कप्तानी करने देनी चाहिए। इससे वह कम दबाव महसूस करेंगे।
कमिंस ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ घर पर दो बार हारे हैं लेकिन टीम का पूरा फोकस भारत को हराने पर है। हमारा पाकिस्तान के सामने प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन अच्छे प्रैक्टिस सेशन हमें कॉन्फिडेंस देंगे। हम जाहिर तौर पर इस हार से निराश हैं लेकिन टीम अपनी गलतियों को सुधरेगी।
रिज़वान की बतौर कप्तान पहली जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद रिज़वान को पहली जीत हासिल हुई। इस मैच में हारिस रऊफ ने पांच विकेट झटके और शाहीन शाह आफरीदी ने तीन विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी में सैम अयूब ने 82 रन बनाए और अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 26 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद कप्तान रिज़वान ने टीम के इस प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि ये कॉन्फिडेंस आने वाले मैचों के लिए बना रहे। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके देने का काम किया। आगे उन्होंने मैन ऑफ द मैच हारिस रऊफ की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी गेंदबाजी सिर्फ पाकिस्तानी समर्थक नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी उनकी गेंदबाजी को पसंद करते हैं।