पीसीबी ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन आफरीदी को दिया बड़ा झटका

0
122
पीसीबी ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन आफरीदी को दिया बड़ा झटका
पीसीबी ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन आफरीदी को दिया बड़ा झटका

रोशन पान्डे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में भाग लेने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है। यह लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी और पाकिस्तान के किसी भी सीरीज या मैच के साथ नहीं टकरा रही है।

पीसीबी द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि उन्हें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन आफरीदी सहित कई खिलाड़ियों से एनओसी का अनुरोध प्राप्त हुआ था। हालांकि पीसीबी ने पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए ये फैसला लिया है। पाकिस्तान को अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक नौ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच और 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। पीसीबी के अनुसार इनके मद्देनज़र न अनुरोधों को अस्वीकार करने का निर्णय लिया है।

पीसीबी ने यह भी बताया कि यह फैसला इन तीनों खिलाड़ियों और राष्ट्रीय चयन समिति के साथ परामर्श के बाद लिया गया है। ये सभी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और अगले आठ महीनों में पाकिस्तान के नौ टेस्ट, 14 वनडे और नौ टी20 मैचों में उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी। इससे पहले, नसीम शाह को भी द हंड्रेड में भाग लेने के लिए एनओसी नहीं दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here