सुमित राज
अगले साल 2025 में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट
बोर्ड अभी से ही मुश्किल में है। इसका बड़ा कारण बीसीसीआई है। सूत्रों के
अनुसार वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए
इच्छुक नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच अगले साल 1 मार्च को
प्रस्तावित है। बीसीसीआई ने हमेशा से यह बात कही है कि पाकिस्तान में हो
रहे मैचों में भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं, इसका फैसला भारत सरकार के
हाथ में है। वहीं पिछले साल 2023 में वनडे एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का
शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है जिसमें भारत के सारे मैच लाहौर में
होंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है लेकिन बीसीसीआई ने
पहले से ही यह साफ कर दिया है कि बीसीसीआई भारत को मैच खेलने पाकिस्तान
नहीं भेजेगा। पाकिस्तान के एक सूत्र से पता चला की अगर भारत चैंपियंस
ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो भारत इसका कारण लिखित में दे।
सूत्रों के अनुसार भारत सरकार सुरक्षा को देखते हुए अगले साल हो रहे इस
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए इच्छुक नहीं है।
पाकिस्तान बोर्ड यह भी चाहता है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया
जाए। हालांकि लाहौर में 3 मार्च 2009 में पाकिस्तान गई श्रीलंका टीम पर
आतंकियों ने घात लगा कर उनकी बस पर हमला कर दिया था जिसमे पाकिस्तान के
अंपायर हसन रजा गंभीर चोटिल हो गए थे और बस चालक को भी गोली लगी थी,
जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद बोर्ड ने स्टेडियम से सीधा
हेलीकॉप्टर से श्रीलंका खिलाड़ियों को उनके देश वापस भेजा गया था।
टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और 9 मार्च को लाहौर में
फाइनल के साथ समाप्त होगा, वहीं 10 मार्च को रिजर्व डे रखा गया है। अगर
बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो इस समय पाकिस्तान जाने की कोई संभावना
नहीं है और आईसीसी ने किसी भी अपातकाल के लिए कोई बजट जारी नहीं किया है।