गौतम प्रजापति

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की फॉर्म एक बार से चिंता का विषय बन गई है। इस पर चिंता जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर ने कहा कि BCCI चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे को छोड़ कर आगे बढ़ चुकी है। अब उन्हें इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में सोचना चाहिए। इसी दौरान मार्क टेलर के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल ने भी कहा कि भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों फॉर्म में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और भारत को इस बारे में सोचने की जरूरत है। हालांकि टेलर ने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में पिछले 18 महीनों से न कोहली रन बना पा रहे है और न ही कप्तान रोहित शर्मा जिस कारण भारत की जीत की राह मुश्किल हो रही है।

पुजारा और रहाणे टेस्ट में बेहतरीन

मार्क टेलर ने यह भी कहा कि भारत ने पुजारा और रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया जबकि ये दोनों टेस्ट मैच के लिए बेहतर खिलाड़ी हैं जो किसी भी मुश्किल हालात और दबाव में खेल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का न खेलने का असर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी देखने को मिला और भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

पुजारा, रहाणे के हटने से दिग्गजों पर दबाव

पिछले साल जुलाई में अजित आगरकर और उनकी चयन समिति बनने के बाद बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे को टीम बाहर करने का रूख साफ़ कर दिया था। इन दोनों के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दबाव बढ़ गया जिसका असर इन दोनों हर साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here