आर्यन कपूर
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय स्पिनरों का शो पूरी तरह हिट रहा। पहले मैच में हार के बाद भारत पुणे टेस्ट में अच्छी फाइट देता हुए नजर आ रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को अच्छी खासी तकलीफ दी।

वॉशिंगटन के सामने ढेर हुए कीवी
बेंगलुरु टेस्ट में बड़ी हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिर तक मजबूत स्थिति में दिखाई दिए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लाथम जल्दी आउट हो गए थे लेकिन दो विकेट गिरने के बाद कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला। उसके बाद वह हुआ, जिसकी उम्मीद अक्सर भारतीय टीम के गेंदबाजों से की जाती है। तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 7 लेकर न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 23.1 ओवरों में मात्र 59 रन देकर सुंदर ने कारनामा किया। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी अच्छी लय में दिखे। उन्होंने 64 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए।

दिन के अंत तक भारत की स्थिति
पहले दिन के अंत तक खेल कुछ हद तक भारत के पक्ष में दिखाई दे रहा था। दिन के आखिरी सेशन में बैटिंग करने टीम इंडिया ने कप्तान का विकेट जल्दी खो दिया। फिलहाल, शुभमन गिल के साथ यशस्वी जयसवाल क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि पहले सेशन में भारत बिना विकेट खोये लंच तक खेले, वरना नई गेंद के सामने आने वाले बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होगा।  भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों  में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप दोनों ही बिना विकेट लिए ही पहली पारी के अंत में वापस पविलियन लौटे। रवींद्र जडेजा को भी कोई विकेट नहीं मिला।

न्यूज़ीलैंड के 259 रन पर ढेर होने के बाद भारत बड़ी बढ़त बनाने को देखेगा। भारतीय टीम चाहेगी कि पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करके कीवियों पर दबाव बनाने चाहे। साथ में कप्तान के दिमाग़ में पुणे का टर्निंग ट्रैक भी होगा और चौथी पारी में भारत चेज करने से बचना भी चाहेगा और खासकर एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर के खिलाफ रणनीति बनानी होगी क्योंकि ये दोनों गेंदबाज़ सपोर्टिंग पिच पर काफी खतरनाक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here