आर्यन कपूर

भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ओपनिंग छोड़ नंबर छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। पूर्व सिलेक्टर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है।

मिडिल ऑर्डर में आएंगे रोहित?      

पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की बड़ी और ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी। इस जीत में भारतीय बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई थी। पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच विदेशी धरती भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी। दोनों ओपनरों ने दूसरी पारी में 201 रन की साझेदारी की थी। राहुल ओपनिंग पोजीशन पर काफी रिलेक्स दिख रहे थे और उन्होंने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। अब माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग की जगह नंबर छह पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। पूर्व सेलेक्टर देवांग गांधी ने भी रोहित शर्मा को यह सुझाव दिया है। देवांग गांधी ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने से की थी ऐसे में अगर वह वापस मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं तो यह टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा केएल राहुल भी लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखे थे लेकिन टेस्ट में नंबर छह पर राहुल फ्लॉप रहे।

प्रैक्टिस मैच में भी नहीं की ओपनिंग 

रविवार को प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आए थे। ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल आए थे। दोनों ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि जायसवाल कुछ ऐसे शॉर्ट लगाने की कोशिश कर रहे थे जो अक्सर वह टेस्ट क्रिकेट में लगाते हुए नहीं दिखते। रोहित शर्मा प्राइम मिनिस्टर्स XI के खिलाफ वार्म-अप मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन वह 11 गेंदों पर सिर्फ तीन रन ही बना सके। ऐसे में पूर्व सेलेक्टर का मानना है कि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि रोहित शर्मा अक्सर विदेशी धरती पर नई गेंद के आगे स्ट्रगल करते हुए दिखते हैं। प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ भी रोहित छठे स्टंप की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में आउट हुए। इसके अलावा रोहित शर्मा नई गेंद के सामने अंदर आती हुई गेंदों पर परेशानी में दिखते हैं। पिछले कुछ समय में रोहित शर्मा ने अपने खेलने का अंदाज भी बदला है। रोहित शर्मा अब थोड़ा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। ऐसे में पिंक बॉल के सामने उनके आउट होने के चांस और बढ़ जाएंगे। पिंक गेंद पर लैकर लाल गेंद की तुलना में ज्यादा होता है जिसकी वजह से पिंक गेंद में ज्यादा उछाल और स्विंग देखने को मिलता है। यह सभी चीजें रोहित शर्मा के सामने मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here