गौतम प्रजापति
क्रिकेट के इतिहास में ऐसी घटना हुई थी, जिससे पूरी दुनिया सदमे में आ गई थी। दरअसल, दस साल पहले 27 नवंबर 2014 में क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत हुई थी और 27 नवम्बर को 2024 में पूरे दस वर्ष हो गए। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें उनकी दसवीं बरसी होने पर श्रद्धांजलि दी।
ह्यूज का निधन 2014 में उनके 26वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही मैदान पर एक हादसे में हुआ था। फिलिप ह्यूज एक शानदार युवा क्रिकेटर थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए26 टेस्ट खेले थे और राष्ट्रीय टीम में लंबे समय तक जगह बनाने की ओर बढ़ रहे थे। दुर्भाग्यवश एससीजी पर बल्लेबाजी के दौरान न्यू साउथ वेल्स टीम की ओर से गेंदबाज़ शॉन एबॉट के एक बाउंसर को खेलने में असमर्थ रहे और वह गेंद सीधे उनके गर्दन पर लगी जिससे दो दिन बाद उनका निधन हो गया।
तीन दिन बाद था फिलिप ह्यूज का जन्मदिन
24 नवंबर को फिलिप चोटिल हुए थे और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तीन दिनों तक सिडनी के एक अस्पताल में मौत के लड़ते हुए कोमा में रहने के बाद 27 नवंबर 2014 को उनका निधन हो गया। तीन दिन बाद 30 नवम्बर को फिलिप ह्यूज अपना 27वां जन्मदिन मनाने वाले थे। क्रिकेट जगत और परिवार वालों के लिए शोक का माहौल था।
कई अहम बदलाव
फिलिप ह्यूज के निधन की घटना क्रिकेट जगत के लिए एक सबक थी। हैलमेट में सुधार के लिए एक मुहिम चलाई गई। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैदानों पर डिफ़ाइब्रिलेटर उपलब्ध कराने का भी फ़ैसला किया।
यह घटना खासकऱ युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा सबक थी। दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्डों ने हेलमेट पहन कर बल्लेबाज़ी करने पर ज़ोर दिया।