बांग्लादेश की टीम से इस बार लिटन दास और शाकिब अल हसन की छुट्टी

Date:

Share post:

आयुषी सिंह

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टाइगर्स के नाम से भी मशहूर रही है। इस टीम का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में इस बात पर निर्भर करेगा कि वे वर्तमान समय में किस फॉर्म में हैं और उनकी तैयारी कैसी है।

बांग्लादेश किक्रेट टीम ने आने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें कुछ प्रमुख बदलाव किए गए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को टीम में शामिल नहीं किया गया। शाकिब अल हसन को उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण और लिटन दास को हालिया

बांग्लादेश की टीम से इस बार लिटन दास और शाकिब अल हसन की छुट्टी
बांग्लादेश की टीम से इस बार लिटन दास और शाकिब अल हसन की छुट्टी
बांग्लादेश की टीम से इस बार लिटन दास और शाकिब अल हसन की छुट्टी
बांग्लादेश की टीम से इस बार लिटन दास और शाकिब अल हसन की छुट्टी

खराब फॉर्म के चलते टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर महमदुल्लाह और ज़ाकिर अली को टीम में शामिल किया गया है।

टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है, जबकि मुशफीकुर रहीम, तौहीद ह्रदय और मुस्तफिज़ुर रहमान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।

मुश्फीकुर रहीम सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके अनुभव से टीम को बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंटों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया तो वही तौहीद ह्रदय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया। यदि बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी – मुस्ताफिर रहमान और तमीम इकबाल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम मजबूत स्थिति में रहेगी। नजमुल हुसैन शांतो जैसे युवा खिलाड़ियों और तस्कीन अहमद का योगदान भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। ये मैच पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं, यहां बांग्लादेश से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। बांग्लादेश टीम के पास मेहदी हसन मिराज जैसे अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं तो वहीं नसुम अहमद और रिशाद हुसैन हैं, जो एशियाई पिचों पर प्रभावी रहते हैं। बांग्लादेश बल्लेबाज आमतौर पर धीमी और सपाट पिंचो पर खेलने के आदी हैं। तेज और उछालभरी पिचों पर उनकी कमजोरी यह है कि वे उछाल भरी पिचों पर शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में संघर्ष करते हैं।

हालिया प्रदर्शन

बांग्लादेश ने पिछले कुछ वर्षों में बड़ी टीमों (भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड) को हराया है। यह दिखाता है कि वे अब दबाव झेल सकते हैं। यदि वे अपने फिनिशिंग कौशल और डेथ ओवर बॉलिंग में सुधार करते हैं तो वे किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। टीम इस प्रकार है –

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, मुश्फीकुर रहीम, महमदुल्ला, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Dubai Capitals Face Desert Vipers in Thrilling DP World ILT20 Season 3 Final

The stage is set for a blockbuster final as the Dubai Capitals and Desert Vipers prepare to battle...

Deepti Sharma to Lead UP Warriorz in WPL Season 3

WPL Season 3: The UP Warriorz have made a major announcement ahead of Season 3 of the Women’s...

Lendl Simmons Revels in Thrilling Opening Stand with Shikhar Dhawan as Delhi Royals Dominate Rajasthan Kings in Legend 90 League

Lendl Simmons the former West Indies opener and T20 World Cup hero, made a scintillating return to the...

One World One Family Cup 2025: Cricket Becomes a Beacon of Humanity, Led by Sadguru Madhusudan Sai

One World One Family Cup 2025: In a powerful testament to the ability of sports to unite and...