बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया उसी के घर में क्लीन स्वीप

Date:

Share post:

नमन गर्ग

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर पहली बार क्लीन स्वीप कर के इतिहास रच दिया। यह जीत बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। इसका महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह विदेशी जमीन पर क्लीन स्वीप  के साथ आई है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले बारिश की आशंका जताई जा रही थी। पहले दिन बारिश आई भी, लेकिन दूसरे दिन टेस्ट मैच का शुरू हुआ जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 275 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। हालांकि एक समय उसने 26 पर 6 विकेट खो दिए थे। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज की शानदार साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश पाकिस्तान के स्कोर के बहुत करीब पहुंच गया। लिटन दास ने अपनी चौथी टेस्ट सेंचुरी बनाई ।

दूसरी पारी में पाकिस्तान केवल 172 रन बना सका। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ही पाकिस्तान की ओर से 30 से अधिक रन बना पाए। दूसरी पारी में बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान बल्लेबाजी की कमर तोड़  दी‌। बांग्लादेश को 184 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने चार विकेट  के नुकसान पर आराम से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में बांग्लादेशी  सलामी बल्लेबाज जाकिर  ने तेज शुरुआत करके जीत की बुनियाद डाली। उसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने भी औसतन 20 से 30 रनों का सहयोग दिया जिसकी वजह से बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई । इससे पहले अपने घर में पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में केवल इंग्लैंड से क्लीन स्वीप हुआ था। यह केवल दूसरा अवसर है जब किसी टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में उसी के घर में  क्लीन स्वीप किया। अब पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नौ टीमों में आठवें स्थान पर लुढ़क गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए जसप्रीत बुमराह को : बॉन्ड

निष्ठा चौहान जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेला था। मैच...

गौतम गम्भीर करेंगे इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग

ऋतु जोशी टीम इंडिया के कोच गौतम गम्भीर इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा...

अश्र्विन ने कहा – भारत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दौर को फिर से जिंदा कर सकता है

निष्ठा चौहान टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्र्विन ने कहा है कि हमारे पास विश्व क्रिकेट में...

अब ब्रेसवेल करेंगे न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी, पाक के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मिला मौका

ऋतु जोशी माइकल ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड के एक प्रभावी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया।...