सुमित राज
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और संदीप पाटिल ने अंशुमान गायकवाड़ के लिए आर्थिक सहायता के लिए बीसीसीआई से आग्रह किया था। बीसीसीआई ने इस पर ध्यान देते हुए अंशुमान गायकवाड़ को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। बीसीसीआई ने यह बयान दिया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे है, हमने उन्हें 1 करोड़ का आर्थिक सहायता का निर्देश दिया है। बयान में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई गायकवाड़ की स्वास्थ्य की निगरानी करना जारी रखेगा और उसे पूरा विश्वास है कि वह इस मुश्किल समय से ज़रूर बाहर आ जाएंगे। जय शाह ने गायकवाड़ के परिवार से बात भी की है ताकि पूरे मामले के बारे में जाना जा सके और उन्हें समर्थन दिया जा सके। बोर्ड इस संकट की घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ खड़ा है और गायकवाड़ के जल्दी स्वस्थ होने के लिए जो भी जरूरी होगा बीसीसीआई पूरा करेगा। अंशुमान ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कोचिंग में अपना करियर आगे बनाया। साल 1997 से 1999 के लिए अंशुमान गायकवाड़ भारतीय टीम के हैड कोच रह चुके है। गायकवाड़ ने गुजरात में उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (GSFC) के लिए भी काम किया और 2000 में इस कंपनी से रिटायरमेंट ले ली थी। इसके बाद वह साल सन दो हज़ार में भारत के हैड कोच नियुक्त किए गए थे। हालांकि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। 71 साल के अंशुमान ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 के औसत से 12,136 रन बनाए थे। उनके टेस्ट क्रिकेट में दो और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 34 सेंचुरी लगाई। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा निजी स्कोर 225 रन रहा।
जून 2018 में बीसीसीआई ने गायकवाड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। अंशुमान के पिता दत्ताजी राव गायकवाड़ ने भी टेस्ट क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया था।