बीसीसीआई ने बनाए दस नियम, पालन नहीं किया तो हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

0
45

 

अनीशा कुमारी

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए दस नियमों को जारी कर दिया है। साथ ही यह शर्त भी रख दी है कि जो इसका पालन नहीं करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें आईपीएल से भी बाहर कर दिया जाएगा । प्लेयर्स के बैग का वजन और टीम के साथ ट्रैवल करने के साथ साथ दस नियम बनाए गए हैं।

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार कल्चर को खत्म करने के लिए सख्त नियम का पालन करने का आदेश दिया है। बीसीसीआई ने अनुशासन और एकता को बढ़ावा देने के लिए दस नियम बनाए गए हैं।

प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट के लिए तैयार रहना होगा। खिलाङीयों को घरेलू क्रिकेट के ईकोसिस्टम से जुड़कर रहना होगा। फिटनेस, स्ट्रेंथनिंग पर ध्यान रखना पड़ेगा। प्रैक्टिस सेशन के बाद टीम के साथ ही जाना होगा। सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने पर जोर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर अगर खिलाड़ी अपनी पत्नी या परिवार को साथ ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले बोर्ड के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। विदेशी दौरा पर 45 दिन से ज्यादा का है, तो खिलाड़ियों की पत्नी और बच्चे दो सप्ताह तक ही साथ रह सकते हैं। इससे कम अवधि के लिए एक सप्ताह का प्रावधान किया गया है।

खिलाड़ी अधिक पैसा कमाने के लिए सीरीज के दौरान ऐड शूट करते हैं, उस पर भी लगाम कसी गई है। ऐसे में जो भी इन नियमों को नहीं मानता तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उसे आईपीएल  से भी है बैन कर दिया जाएगा।

टीम के खिलाड़ियों के लिए बैगेज जितना निर्धारित है, वही लेकर जा सकते हैं। ज्यादा वजन होने पर खर्च प्लेयर को ही करना होगा। 30  से ज्यादा दिन के विदेशी दौरे पर तीन  सूटकेस और दो  किट बैग ही ले जा सकते हैं। वजन 150  किलोग्राम तक ही कैरी कर सकते हैं। सपोर्ट स्टाफ के लिए दो  सूटकेस और एक छोटे बैग की अनुमति है।

खिलाड़ियों के पर्सनल स्टाफ को टीम बस या अन्य अहम जगहों पर टीम के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी खिलाड़ियों को वैन्यू जाने से लेकर और वापस आने तक टीम के साथ ही रहना होगा।

दरअसल भारतीय टीम को बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार मिलने के बाद से बीसीसीआई एक्शन मोड में आ चुकी है। बीसीसीआई चाहता है कि खिलाङी इन नियमों का पालन करें जिससे खिलाड़ियों के परफॉरमेंस में सुधार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here