अनीशा कुमारी

बुमराह ने अपनी इंजरी को लेकर जाने माने सर्जन रोवन शाउटन से सलाह ली है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह को पीठ में इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका स्कैन किया गया मगर उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। बुमराह ने अब अपनी इंजरी को लेकर न्यूजीलैंड के सर्जन डॉ रोवन शाउटन से सलाह ली है। बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में ये दिक्कत हुई है। इसी वजह से वह  2022 और 2023 के बीच एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे थे। मार्च 2023 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी, तब शाउटन ने ही  बुमराह का ऑपरेशन किया था।

बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। इसी के साथ बुमराह 32 विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर  भी बने। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं, यह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना तभी है, जब वह पूरी तरह से ठीक हों।

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान 12 जनवरी तक हो जाएगा। सेलेक्शन कमिटी को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन करने मे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुमराह टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं, ये किसी से छुपा नहीं है।

पीठ में इंजरी को तीन ग्रेड में बांटा गया है और हर ग्रेड का ठीक होने का समय भी अलग-अलग है। अगर जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1 की इंजरी है तो उन्हें ठीक होने में 2-3 हफ्ते लग सकते हैं। ग्रेड 2 की इंजरी के लिए करीब 6 हफ्ते और ग्रेड 3 की इंजरी के लिए कम से कम तीन महीने लग सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here