जहां टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलना यादगार लम्हा रहा,
वहीं मैच से पहले डेविड बेकहम के साथ फुटबॉल खेलने की घटना को भी कभी
नहीं भूल सकते। डेविड बेकहम ने मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के
साथ बातचीत की। सचिन को वह पहले से जानते थे। उनके साथ उन्होंने काफी समय
गुजारा। मैच के बाद उन्होंने विराट कोहली की पारी की खूब तारीफ की।
डेविड बेकहम ने शेयर की वीडियो
डेविड बेकहम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर की जिसमे वह
विराट के साथ फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं। इस वीडियो में विराट बेकहम की ओर
गेंद को पास करते हैं जिसके बाद बेकहम भी रिटर्न पास देते हैं। इसके बाद
कोहली ने उनकी ओर एक बार फिर से बॉल पास की। बेकहम ने उनकी और थम्स अप का
इशारा करते हुए बॉल को उनकी ओर सरकाया जिसे वानखेड़े में भरी भीड़ ने खूब
इंजॉय किया और तालियां भी बजाईं।
बेकहम ने विराट के लिए क्या कहा?
बेकहम ने विराट के लिए कहा कि जो स्थान मेरा फुटबॉल में है, वही स्थान
विराट कोहली का क्रिकेट में है। कोहली के इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने पर
मुझे बहुत खुशी है। उन्होने कहा कि इस स्टेडियम में मौजूद होना और इस
ऐतिहासिक पल का हिस्सा होना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। सचिन के लिए
उन्होंने कहा कि उन्होने इस खेल में अपने देश के लिए बड़ी उपलब्धियां
हासिल की हैं लेकिन विराट को बैटिंग करते देखना मेरे लिए वाकई अविश्वसनीय
रहा। आप स्टेडियम का माहौल देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह पहली बार
भारत आए हैं। उन्हें खुशी है कि वह सही समय पर यहां आए हैं।