आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जिन दो खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं, वे हैं विराट कोहली और स्टीव स्मिथ। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ी बड़े मौकों पर अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए जाते हैं।

विराट या स्मिथ में से कौन बेहतर?   

विराट कोहली 2024 में टेस्ट क्रिकेट में वह प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उनसे अक्सर उम्मीद की जाती है। वही हाल स्टीव स्मिथ का भी है। उनका बल्ला भी पिछले कुछ समय से खामोश रहा है। स्टीव स्मिथ का बल्लेबाजी का नंबर भी चेंज किया गया लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं आए। स्मिथ के ओपनिंग स्लॉट पर शिफ्ट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर भी कमजोर हो गया है। विराट कोहली की फॉर्म तो इससे भी खराब है। उन्होंने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में 6 मैच की 12 पारियों में सिर्फ 250 रन बनाए। विराट कोहली के खराब फॉर्म से भारतीय टीम का मिडल ऑर्डर भी थोड़ा कमजोर दिखने लगा है।

दोनों खिलाड़ी बड़े मौकों पर अपनी अपनी टीमों के लिए रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा नजरें आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन्ही दोनों खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ खेलना भी काफी पसंद है।

विराट के शानदार आंकड़े  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का ‘विराट’ रूप देखने को मिलता है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट के आंकड़े भी शानदार हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैच खेले हैं। कुल 25 पारियों में विराट ने 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। 2014 की सीरीज में विराट के एडिलेड के मैदान पर दोनों पारियों में सेंचुरी को कौन भूल सकता है। ठीक उसी तरह स्टीव स्मिथ भी भारत के खिलाफ कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 19 मैचों में 65.87 के औसत से 2042 रन बनाए हैं। अब भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि विराट कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में वैसा ही प्रदर्शन करें जो वह पिछले कई सीरीज से करते आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here