आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नेथन मैक्सवीनी को जसप्रीत बुमराह का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि सीरीज में बुमराह को खेलना बहुत मुश्किल होने वाला है। वह उनके सामने कई चुनौतियां पेश कर सकते हैं।

डैब्यू करेंगे मैक्सवीनी  

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज नेथन मैक्सवीनी ने जसप्रीत बुमराह के एक्शन को और उनकी गेंदबाजी की शैली को समझने की चुनौती पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से उनके एक्शन को समझने की कोशिश कर रहे हैं। आगे उन्होंने भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज भी बताया है। उन्होंने अपने लिए कहा कि वह बेस्ट हैं और इस अवसर को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए वह लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वह जानते हैं कि यह काम आसान नहीं होने वाला।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उस्मान ख्वाजा के साथ नेथन मैक्सवीनी पर ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में उनका सीरीज से पहले नर्वस होना स्वाभाविक भी है क्योंकि भारतीय गेंदबाजी काफी दमदार दिखाई देती है। भारत के खिलाफ रन बनाना कंगारुओं के लिए आसान नहीं होने वाला।

बुमराह करेंगे कप्तानी    

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में 22 नवम्बर को खेला जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा का मैच के लिए उपलब्ध होना अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है। अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से पहले टीम के साथ नहीं जुड़ पाते तो जसप्रीत बुमराह पर कप्तानी की जिम्मेदारी भी होगी। भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज होने के साथ उनके लिए कप्तानी करना बड़ा चैलेंज होगा। दबाव भारत और ऑस्ट्रेलिया के दोनों खेमों में होगा। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here