आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले भारतीय टीम मुश्किलों से घिरती
हुई नजर आ रही है। एक तरफ पिछली सीरीज के खराब प्रदर्शन से उबरना तो
दूसरी ओर इंजरी का साया भारतीय टीम पर मंडराता हुआ दिख रहा है। दरअसल,
इंटर-स्क्वाड मैच के दौरान तीन भारतीय खिलाड़ियों की इंजर्ड होने की
खबरें सामने आ रही हैं।

पर्थ में भारतीय टीम

फिलहाल भारतीय टीम पहले टेस्ट के लिए पर्थ में अभ्यास कर रही है। 22
नवम्बर को सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबरें सामने
नहीं आ रही हैं। केएल राहुल इस इंटर-स्क्वाड मैच में शॉर्ट गेंदों के
सामने अच्छे नजर आ रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद उनकी दाईं कोहनी
पर लगी जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। सरफराज खान बीते दिन नेट्स
में बल्लेबाजी करते हुए इंजर्ड हुए। बताया जा रहा है कि उनकी कोहनी पर
आकर गेंद लगी जिसके बाद सरफराज खान नेट्स से बाहर आ गए। हालांकि उनकी
इंजरी उतनी गंभीर नहीं है, जो भारत के लिए राहत की खबर है।

भारतीय टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। न्यूजीलैंड
के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन चर्चा के घेरे में था। ऐसे
में खबर यह भी है कि विराट कोहली भी इंटर-स्क्वाड मैच के दौरान इंजर्ड हो
गए हैं। ऑस्ट्रेलियन मीडिया की मानें तो विराट कोहली के कुछ स्कैन भी हुए
हैं लेकिन इंजरी कितनी गंभीर है इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है। सभी भारतीय
क्रिकेट समर्थकों के लिए ये खबरें चिंता करने वाली हैं।

विराट की कमी खलेगी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज में महज एक हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे
में विराट कोहली की इंजरी की खबर ने भारतीय मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी
है। अगर विराट 22 नवम्बर तक फिट नहीं हो पाते तो पर्थ टेस्ट में उनकी कमी
स्वाभाविक तौर पर खलेगी। साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में ही
भारतीय टीम ने पहली बार कंगारुओं को उनकी धरती पर हाराया था। विराट कोहली
का अनुभव इसलिए भी टीम के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। विराट की
ऑस्ट्रेलिया में एवरेज भी शानदार है। उन्होंने वहां 13 मैच में 1352 रन
बनाए हैं और उनकी एवरेज 54.08 की है। उम्मीद है कि सभी इंजर्ड खिलाड़ी 22
नवम्बर से पहले फिट हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here