आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में महज कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयारी कर रही है। इस बीच सुनील गावस्कर और रिकी पॉन्टिंग का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दिग्गजों की टीम को सलाह     

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ही दिग्गज अपनी-अपनी टीम की खूबी बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। इस वीडियो में सुनील गावस्कर यह बताते हुए भी नजर आ रहे हैं कि भारत में  क्रिकेट की क्या अहमियत है। उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा कि भारत में आपको हर जगह क्रिकेट देखने को मिल जाएगा।

भारत के लिए सीरीज ज़रूरी 

आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि भारतीय टीम अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपने बलबूते पर पहुंचना चाहती है तो भारत को इस पांच मैच की सीरीज को 4-0 से जीतना होगा। हालांकि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में चार मैच जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले दो बार से घर पर सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को हराने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में भारत के सामने चुनौती बहुत बड़ी है लेकिन भारत के खिलाड़ियों को बड़े मंच पर प्रदर्शन करना बखूबी आता है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर जीत हासिल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here