आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तमाम चीजों पर बात की है। उन्होंने प्लेइंग XI समेत कई चीजों पर तस्वीर साफ की है। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात की है।

विराट को लेकर क्या कहा?   

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर कई अहम बातें की। बुमराह ने कहा कि विराट कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी है। वह अपने खेल को बखूबी समझते हैं। इसलिए उन्हें कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बुमराह ने विराट कोहली की कप्तान में ही अपने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। सीरीज भेले ऊपर नीचे हो सकती है लेकिन विराट पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। बुमराह इससे पहले भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। साल 2022 में उन्होंने रीशेड्यूल हुए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की थी। हालांकि उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बुमराह को पर्थ टेस्ट में कप्तानी में विराट कोहली का पूरा साथ मिलेगा।

प्लेइंग XI पर भी की चर्चा  

पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI क्या होगी इसपर काफी चर्चा हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब प्लेइंग XI को लेकर बुमराह से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा हमने प्लेइंग XI फाइनल कर ली है। मैच डे यानी 22 नवम्बर को पता चल जाएगा। इसके अलावा शुभमन गिल को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि वह पहला मैच खेलेंगे। इससे पहले यह खबर आई थी कि गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं लेकिन फिर मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने गिल की इंजरी को लेकर कहा था कि अभी वह रुल्ड आउट नहीं हुए हैं।

बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तैयारी को लेकर कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। टीम काफी दिनों से वाका में प्रैक्टिस कर रही है। आगे उन्होंने युवा खिलाड़ियों को लेकर भी बात करते हुए कहा कि हम पिछले दो बार से यहां सीरीज जीत रहे हैं ऐसे में युवाओं पर भी अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here