सुमित राज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली ने गंभीर को भारत के हैड कोच
बनने पर कहा है कि गंभीर भारतीय टीम को नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे। टी20
वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में
गौतम गंभीर को उनकी जगह भारत का हैड कोच नियुक्त किया गया। ब्रेट ली गौतम
गम्भीर की कप्तानी में केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
गंभीर ने 42 साल की उम्र में केकेआर को आइपीएल टाइटल जिताने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आइपीएल खत्म होने के बाद उन्हें भारत का
हैड कोच बनाया गया। गंभीर के हैड कोच बनने पर ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय
टीम बिल्कुल सुरक्षित हाथों में है। गंभीर के पास टीम को एकजुट करने की
क्षमता है। एक इंटरव्यू में ब्रेट ली ने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिला,
उन्होंने अपना शानदार काम किया।
केकेआर के लिए आइपीएल ट्रॉफी जीतना इसका एक अच्छा उदहारण है। वह हमेशा
टॉप पर रहने में यकीन करते हैं। उन्हें टीम को एकजुट करके रखने का तरीका
पता है। उनका मानना है कि किसी भी मैच को जीतने के लिए एक टीम को एकजुट
होकर रहना चाहिए। वह हमेशा ठोस कदम उठाते हैं जिससे टीम का फायदा ही होता
है। वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उनका अनुभव और आक्रामकता और जीतने का
तरीका भारत की मदद करेगा। गंभीर को इंटरनैशनल मैचों का कोई अनुभव नहीं
है लेकिन उन्होंने इससे पहले आइपीएल में एलएसजी और केकेआर के लिए मेंटर
की भूमिका निभा चुके है। इस दौरान उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। बतौर
कोच अब गंभीर के सामने युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मैनेज करने की
चुनौती है। भारत-श्रीलंका दौरा गंभीर का पहला दौरा भारत के हैड कोच के
रूप में होगा।