अनीशा कुमारी
टीम इंडिया के कई टॉप क्रिकेटर्स डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले दौर के मैच 23 जनवरी से शुरू होने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के तीन स्टार बल्लेबाज इन मैचों में अपनी घरेलू टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई है। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि अगर कोहली और पंत फिट और उपलब्ध हैं तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए। कोहली और ऋषभ पंत के नाम रणजी ट्रॉफी के पिछले दो राउंड के ए दिल्ली की संभावित टीम में हैं।
ऋषभ पंत सात साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं। ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के दो मैचों में दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 23 जनवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ होने वाले छठे दौर के रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब के लिए उपलब्ध रहेंगे। गिल ने पंजाब के लिए पिछली बार रणजी ट्रॉफी 2022 में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने अलूर में मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेला था। डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
ऑस्ट्रेलिया में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। 23 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, जहां उनका मुकाबला 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर से होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आधिकारिक तौर पर मुंबई के कोच ओमकार साल्वी को अपनी उपलब्धता के बारे में बताया है।
रोहित शर्मा ने मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित 23 जनवरी को होने वाले मैच में खेलते नज़र आएंगे। विराट कोहली का नाम दिल्ली की टीम में है लेकिन खेलने पर कोई स्पष्टता नहीं है।
भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री चाहते हैं कि भारत के मौजूदा टेस्ट खिलाड़ी खासकर खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद घरेलू स्तर पर रेड-बॉल क्रिकेट ज़रूर खेलें।