भारतीय गेंदबाज़ों ने दिलाई टीम इंडिया को पुरानी लय

Date:

Share post:

– Reetinder Singh Sodhi

मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज़ में बने रहने के लिए तीसरे टी 20 मैच को जीतन का टीम इंडिया पर काफी दबाव था। मुझे खुशी है कि इस मैच में ऋषभ पंत की ओर से काफी अच्छी कप्तानी देखने को मिली। उनके कई बड़े कदम मास्टरस्ट्रोक साबित हुए।

पहले दो मैचों में आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए युजवेंद्र चहल ने तीसरे मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। अक्षर पटेल भी काफ़ी अच्छे लय में दिखाई दिए और हर्षल पटेल आईपीएल की फॉर्म को यहां बरकरार रखने में सफल रहे। बल्कि यह कहिए कि उन्होंने टीम इंडिया की ओर से और भी अच्छी गेंदबाज़ी की तो ऐसा कहना ग़लत नहीं होगा। मैं उन्हें दस में से दस नंबर दूंगा और वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम यह ज़रूर सोच रही होगी कि सीरीज जीतने का इतना बड़ा मौका उनके हाथ से निकल गया क्योंकि इस पल में इंडियन टीम की वापसी दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। हालांकि टीम इंडिया ने अपने पिछले दो मैचों में जो लय खो दी थी, उसने उसने ज़रूर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस सीरीज़ के दो मैचों में अच्छी रही लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाज़ी में काफी सुधार करने की ज़रूरत थी। लेंथ बॉलिंग और फील्ड के अनुसार गेंदबाज़ी न कर पाना टीम की बड़ी परेशानी साबित हुई लेकिन इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाज़ी में काफी सुधार किया और अपनी लय वापस पा ली। टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने काफी मेहनत की। एकदम सटीक गेंदबाज़ी के साथ-साथ उनकी गेंदबाज़ी सही जगह पर पिच हो रही थी। इन्हीं गेंदबाजों की गेंदबाज़ी आईपीएल में सुपरहिट थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के पहले दो मैचों में वह फॉर्म कहीं गायब होती दिखी थी, जिसे तीसरे मैच में हासिल कर लिया गया। हालांकि दूसरे मैच में भुवनेश्वर अकेले पड़ गए। उन्होंने बेहतरीन स्विंग से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के नाक में दम कर दिया था।

मेरे हिसाब से डेविड मिलर काफ़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं और जिस तरह से वह पहले मैच में खेले थे, उससे उन्होंने मैच का रूख ही पलट दिया था। और तीसरे मैच में हर्षल पटेल ने मिलर को आउट करके भारत की बड़ी मुश्किल को हल कर दिया। नहीं तो यहां भी कहानी बदल सकती थी।

वहीं टीम इंडिया ने पहले 12 ओवर में 126 रन बना लिए थे और ऐसा लग रहा था कि स्कोर 220-230 तक जाएगा। ऐसा इसलिए था क्योंकि टीम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के रूप में मज़बूत मध्य क्रम था लेकिन इस मैच को टीम इंडिया की गेंदबाज़ी के लिए याद रखा जाएगा। वहीं बल्लेबाजी के लिए कोच राहुल द्रविड़ को सोचना होगा कि अच्छे स्टार्ट के बाद मोमेंटम को कैसे आगे बढ़ाया जाए। ऋषभ पंत के लिए अपनी पुरानी फॉर्म को पाना बहुत जरूरी होगा क्योंकि टी-20 विश्व कप बहुत नज़दीक है। बल्लेबाज़ जितने अच्छे फॉर्म में रहेंगे, इंडियन टीम को उतना फायदा होगा।

(लेखक टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...